काशीपुर। रुद्रपुर रोड पर स्थित एक होटल में चल रही बीजेपी कार्यसमिति में शिरकत कर रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विरोध करने जा रहे दो दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी कांग्रेसियों को रुद्रपुर पुलिस लाइन भेजा गया है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल और रवि ढींगरा के नेतृत्व में दो दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता भीड़ की शक्ल में होटल गेट पर पहुंच गए। उन्होंने काशीपुर को जिला बनाने की मांग एवं किसानों का बकाया भुगतान की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे और काले झंडे लहराने लगे। जिसे देखकर अफसरों के हाथपांव फूल गए। इस दौरान पुलिस ने बमुश्किल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काबू में लिया और पुलिस वाहन से रुद्रपुर पुलिस लाइन भेज दिया। विरोध प्रदर्शन करने वालो में नितिन कौशिक, शाह आलम, राशिद फारुखी, प्रभात साहनी, अरशद, मोनिस, आसिफ रजा आदि शामिल थे।
सीएम का विरोध करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...