पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वेर मे अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। तथा *समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों की मूलभूत सुविधाएं, उनके विभागीय सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण,जनता में विशेषतया युवा पीढ़ी में बढ़ रहे शराब एवं मादक पदार्थो के सेवन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए रोक लगाना,सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम,अवैध शराब/अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करना अपनी प्राथमिकताएं बताई*
*तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न अधिकारिओं/कर्मचारियों को प्रशस्त एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया*
*1• SI श्री सतेन्द्र सिंह नेगी*
*2• का• अंकित पोखरियाल*
*3• का• संतोष*
*4• का• देवेन्द्र*
*5• का• गोपाल*
*6• का• रमेश जोशी*
सम्मेलन के उपरांत मासिक अपराध गोष्ठी लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा जनपद में घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे समस्त नेपाली/बाहरी व्यक्ति, किराएदार, फड़-फेरी वाले आदि के अतिरिक्त समस्त संदिग्ध व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन किये जायें। जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों के सत्यापन नहीं किये हैं उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पहाड़ी जनपद होने के कारण यहां अधिकांश दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने या तीव्र गति से वाहन चलाने के कारण घटित होती हैं। अतः शराब के नशे में व तीव्र गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए, लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में पढ़ने वाले बूथों का अभी से भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त विवेचकों को लंबित विवेचनाओं/अहकमातों को गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी के उपरांत उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों के साथ भोजन किया गया।
सम्मेलन एवं मासिक अपराध गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी चमोली श्री मिथिलेश सिंह,क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री बी. डी.जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री मातवर सिंह, निरीक्षक अभिसूचना श्री विजय मठपाल, निरीक्षक रेडियो श्री जे.एस.भंडारी के अतिरिक्त जनपद के सभी पुलिस अधिकारी,समस्त थाना/ चौकी प्रभारी एवं महिला/ पुरूष आरक्षी उपस्थित रहे।