खेल महाकुंभ के तहत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का सोमवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को अब देहरादून में 07 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल गया है। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल ने सभी विजेता खिलाडियों को शुभकानाएं दी। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट, ब्लाक प्रमुख प्रर्मिला सजवाण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भी सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करते हुए राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं दी।
जिले के सभी न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर पर आयोजित अंडर-14 के 363, अंडर-17 में 530, अंडर-19 में 530 तथा 19 से 25 आयु वर्ग में महिला ओपन में 190 विजेता खिलाडियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में 02 से 07 जनवरी तक चली जिला स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 380 खिलाडियों का चयन हुआ है, जो अब राज्य स्तर पर आयोजित खेल महाकुंभ में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल महाकुंभ के तहत फुटबाल, बाॅलीवाल, कब्बडी, खो-खो, ताइक्वाडों, टीटी, बैटमिंटन तथा एथलीट में विभिन्न वर्गो में दौड़, ऊॅची कूद, लम्बी कूद, भाला व चक्का फेक आदि प्रतियोगिताएं करायी जा रही है। राज्य स्तर पर फुटबाल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाडी को पुरस्कार के रूप में कार तथा दूसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाडी को स्कूटी जीतने का मौका मिलेगा। वही कब्बडी प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को साईकिल जीतने का मौका मिलेगा। इसी तरह अन्य प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा व राज्य स्तर के विजेता खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग करने का अवसर भी मिलेगा।जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल अधिकारी अविनाश दीपक, डीओ पीआरडी विनोद पंत, बीओ दीपक बिष्ट, खेल प्रशिक्षक गोपाल बिष्ट, केसी पंत, कमल चैहान, नरेन्द्र सती, पृथ्वी सिंह रावत, रघुनाथ बुटोला, विक्रम कठैत, प्रदीप नेगी, सुबोध कुमार, संदीप पंत, अमित कुमार, दीपक बिष्ट, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।