Home उत्तराखण्ड आयुक्त ने आल वेदर कार्यों के लिए अधिकारियों व ठेकेदारों को लगाई...

आयुक्त ने आल वेदर कार्यों के लिए अधिकारियों व ठेकेदारों को लगाई फटकार

590
0
SHARE

लोहाघाट। कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने चंपावत पहुंच कर घाट से चंपावत मुख्यालय तक बनाई जा रही आल वेदर सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां पाई गईं। आयुक्त ने आल वेदर कार्य में जुटे अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने जिलाधिकारी व एसपी को लापारवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बुधवार को देर सायं पिथौरागढ़ से चंपावत की ओर आते समय आयुक्त रौतेला ने ऑल वेदर सडक का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आल वेदर सडक में बरती गईं असावधानियों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने एसई मनोहर सिंह धर्मसत्तू को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बरसात आने तक सडक व उसके किनारे जमा मलवे को तुरंत हटाएं। उन्होंने बेतरतीब तरीके से सडक के नीचे डंपिंग जोन न होने के बावजूद डाली गई मिट्टी पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार बेतरतीब तरीके से सडक के नीचे जगह-जगह डाली गई मिट्टी से पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है। जो नियमों के विरूद्ध है। उन्होंने जिलाधिकारी व एसपी से इस प्रकार नियमों को ताक पर रखकर सडक निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के र्निदेश दिए। आयुक्त ने एनएच के अधिकारियों से सडक के संबंध में विभिन्न जानकारियां जुटाई। आयुक्त ने बाराकोट के पास सडक निर्माण में प्रभावितों का भी हाल जाना। उन्होंने लोगों की समस्यायें सुनते हुए सड़क काटने में मुआवजा मिलने या न मिलने की जानकारी हासिल की। आयुक्त के भ्रमण में जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल, एसपी धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल, एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा, सीडीओ एसएस बिष्ट, एसडीएम आरसी गौतम, बीडीओ पूरन सिंह रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here