सीएम धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि चुनाव प्रचार दौरे पर मुंबई में आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान जुहू में बच्चों के साथ क्रिकेट का आनंद लिया। इस अवसर पर वहाँ उपस्थित लोगों ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।

उनसे बातचीत के दौरान उनके उत्तराखण्ड भ्रमण के अनुभव की जानकारी और उनके सुझाव भी लिए। लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और प्रदेशवासियों द्वारा किए गए आतिथ्य की खूब प्रशंसा की। इसके उपरांत वहाँ आए सभी लोगों को चारधाम यात्रा हेतु आमंत्रित किया।