चमोली में फटा बादल मची तबाही चमोली जनपद में कल देर रात को बारिश ने कहर बरपाया सबसे अधिक कहर देवाल विकासखंड में पड़ा है यहां पर पदमल्ला , उलग्रा , फलदिया गांव में भारी नुकसान होने की खबर आ रही है बादल फटने से पद मल्ला गांव में लोगों के खेत खलियान मकान तबाह हो गए हैं तो कहीं लोगों के लापता होने की भी सूचनाएं मिल रही है प्रशासन की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है इसके अलावा जिला मुख्यालय के पास मेठना , घुड़साल गांव में भी भारी नुकसान हुआ है यहां लोगों के मकान और गौशाला हैं बह गई हैं मौके पर टीमों को रवाना कर दिया गया है वहीं रात भर बारिश से नुकसान के बाद ग्रामीण पूरी रात भर बाहर ही खड़े हुए नजर आए तो कई कई जगहों पर लोग मकान छोड़कर इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए निकले देवाल में बताया जा रहा है कि देर रात को तेज गर्जना के साथ बादल फटा जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर भाग गए लेकिन जो लोग इस सैलाब के साए में आए उनका अभी तक पता नहीं चल रहा है
चमोली में फटा बादल मची तबाही
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...