*सिटी बस दुर्घटनाग्रस्त*
*बस सवार सभी यात्री सुरक्षित*
आज दिनांक 19/12 /2024 को समय करीब 16:20 पर सिटी बस संख्या UK-07-PA-0121 निकट NIVH राजपुर रोड पर बस चालक संदीप कुमार पुत्र प्रदीप कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी ऋषि विहार देहरादून को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक बिजली के खंभे पर टकरा गई।
पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर बस चालक सहित बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। तदोपरांत त्वरित कार्यवाही करते हुए बस को घटना स्थल से हटाकर यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराया । दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नही हुआ है।