हल्द्वानी। सोमवार तड़के राजपुरा क्षेत्र में एक घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर वहां से नगदी समेत अन्य सामान ले गए। गृहस्वामी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक चोर को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए चोर से गहनता से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी महेंद्र गुप्ता पुत्र बाबू राम गुप्ता ने सोमवार की प्रातरू उठकर घर का चैनल गेट खोला और खुद अपने काम में व्यस्त हो गए। इस बीच चोरों ने घर में धावा बोल दिया और गैस सिलेंडर, दो मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स में रखी 1600 रुपये की नगदी उड़ा ली। इसका पता चलने पर महेंद्र गुप्ता हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने इसकी सूचना भोटिया पड़ाव चैकी पुलिस को दी। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। इधर महेंद्र गुप्ता ने सूझबूझ का परिचय दिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच एक युवक गैस सिलेंडर ले जाता दिखाई दिया। शक होने पर उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी इस पर युवक इधर-उधर की बातें बनाने लगा। तलाशी लेने पर युवक के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। इस पर महेंद्र गुप्ता ने धुनाई लगाने के बाद चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।
चोरों का घर पर धावा नगदी समेत अन्य सामान उड़ाया
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...