बच्चो ने जाना आईटीबीपी के बारे मे औली मे आज ज्योति विद्यालय के स्कूली छात्र छात्राओ ने हिमवीरो के क्रिया कल्पो के बारे मे जाना सैनिको से स्कूली बच्चे बड़ी की रोचक जानकारी प्राप्त कर काफी खुश और देश भक्ति के प्रति गदगद दिखाई दिए इस दौरान सैनिको ने बच्चो को युद्ध मे प्रयोग होने वाले हथियारो के बारे मे जानकारी दी वही बच्चो को सेना के उच्च अधिकारियो ने राक क्लाईमिंग के बारे मे प्रशिक्षण भी दिया गया इस दौरान बच्चो ने भविष्य मे साहसिक खेलो मे भाग लेकर का नाम रोशन करने की इच्छा जाहिर की वही इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमल भारद्वाज ने कहा कि वर्ष भर अपने व्यस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अतिरिक्त संस्थान जनता के बीच मे जाकर उन्हे भारत सरकार की लाभदायक कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते है जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ ड़िजिटल इंडिया के बारे मे जानकारी देते है इस अवसर पर ड़ाॅक्टर महेंद्र कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी , अवनीश पुरोहित प्रशिक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती रेखा देवी आदि मौजूद रहे है
बच्चो ने जाना आईटीबीपी के बारे मे
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...