उत्तराखंड, देहरादून।।
उत्तराखंड की धामी सरकार पार्ट 2 के आज 3 वर्ष पूरे हो गए है इस मौके पर उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून के परेड ग्राउण्ड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने अपने इस 3 वर्ष के कार्यकाल के बारे में बखान करते हुए तमाम घोषणाएं भी की। साथ ही क्षेत्रवाद की राजनीति करने वाले अराजक तत्त्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए यह कहा साथ ही वर्तमान समय मे प्रदेश के अन्दर मैदान पहाड़ व क्षेत्रवाद जैसी घिनोनी हवाएं प्रदेश का माहौल खराब करने का कार्य कर रही है जिसपर भी मुख्यमंत्री धामी ने मंच से ही चेतावनी देते हुए कहा कुछ अराजक तत्व व नेता जो इस तरह का जहर हमारे शान्त प्रदेश में घोलने का काम कर रहे है उनसे बस इतना कहना चाहता हूँ कि जिस अवधारणा के साथ हमारे प्रदेश का गठन हुआ था जिसके लिए यंहा के लोगों ने शहादत दी थी वो लोग उनकी भावनाओं को ठेस पहुचाने का काम कर रहे है।