देहरादून।

राज्य 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यही नहीं लगभग सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है। प्रदेश भर में कुल 11,647 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 36,095 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही इस मतदान को सही ढंग से संचालित कराए जाने को लेकर प्रदेश भर में 79,315 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ताकि पारदर्शिता के साथ चुनाव कराया जा सके।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 36095 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 88 राजपत्रित अधिकारी, 182 निरीक्षक, 1602 उप निरीक्षक, 629 महिला उपनिरीक्षक, 1103 हेड कांस्टेबल, 10015 कॉन्स्टेबल, 1812 महिला कॉन्स्टेबल, 84 वन दरोगा, 823 वनरक्षक और 20057 होमगार्ड/ पीआरडी जवान के साथ ही पीएसी की 23 कंपनी और सीएपीएफ की 114 कंपनियों के जवानों को तैनात किया गया है। कुल मिलाकर मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराए जाने को लेकर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है।

तो वही, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से मतदान कराने जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने प्रदेश भर में 79,315 कर्मचारियों की तैनाती की है। जिसके तहत प्रदेश भर में 13910 पीठासीन अधिकारी, 13910 मतदान अधिकारी प्रथम, 13910 मतदान अधिकारी द्वितीय, 13910 मतदान अधिकारी तृतीय, 1069 माइक्रो आब्जर्वर, 5136 महिला कर्मचारीयो के साथ ही अन्य विभिन्न निर्वाचन ड्यूटी में 17470 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक  एयर एम्बुलेंस कुमाऊँ मण्डल में व एक एम्बुलेंस गढ़वाल मण्डल में तैनात की गई है , इसके साथ ही मतदान में तैनात किसी कर्मचारी को स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कत होती है तो उसका पूरा इलाज तत्काल निःशुल्क कराया जाएगा , साथ ही बूथ के नजदीकी स्वास्थ्य इकाईयों को अलर्ट मूड पर भी रखा गया है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here