देहरादून।

चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। रोजाना हजारों की तादात में श्रद्धालु उत्तराखंड के चारधामों के दर्शन को पहुँच रहे हैं। जबकि fssai से fda के फूड डिपार्टमेंट को मिली दो मोबाइल फूड टेस्टिंग गाड़ियां fda परिसर की केवल शान बढ़ाने का काम कर रही हैं। इन दोनों वाहनों के अब तक पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी है। बीते एक माह के करीब से ये गाड़ियां fda में बस यूं ही खड़ी हैं। इन्हें कभी आगे तो कभी पीछे की ओर खड़ा कर दिया जाता है। जबकि अगर ये गाड़ियां फील्ड में दौड़ती तो ऐसे समय जब चारधाम और टूरिस्ट सीजन पीक पर है तो इन वाहनों का इस्तेमाल मोबाइल फूड टेस्टिंग के लिए हो पाता। इससे न केवल दुकानदारों पर साफ सुथरा और hygeinic चीजें परोसने का दबाव बनता बल्कि कहीं भी रैंडम सैंपल लिए जा सकते थे लेकिन अभी ये दोनों गाड़ियां शो पीस बनी हुई हैं। अभी तक ये भी पता नहीं है कि इन गाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here