पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है नदी नाले उफान बह रहे हैं तो वहीं चार धाम यात्रा भी ठप पड़ चुकी है बद्रीनाथ धाम में भी मौसम की मार का असर साफ देखा जा रहा है जहां कपाट खुलने के दौरान 30 से 35000 तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे थे तो वहीं अब बद्रीनाथ धाम मात्र 4 से 500 तीर्थयात्री ही हर दिन दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं जिससे बद्रीनाथ धाम में भी सन्नाटा छाया हुआ है
मौसम की मार से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे खस्ताहाल हो चुका है लामबगड़ के पास बार-बार पत्थर और मलबा गिरने से इस स्थान पर यात्रा बार-बार बाधित हो रही है यात्रियों को पैदल रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन की मानें तो लामबगड़ में बार बार मलवा आने से लोगों को और तीर्थयात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एसडीएम जोशीमठ ने बताया कि मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है लेकिन लगातार मलबा गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है।