भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन किया जा चुका है 30 अप्रैल को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने जा रहे थे लेकिन अब 15 मई को ठीक 4:30 पर ब्रह्म मुहूर्त में भगवान बद्रीविशाल के कपाट ग्रीष्म काल के लिए खोल दिए जाएंगे इतिहास का एक अनोखा परिवर्तन चारों धाम की यात्रा में पहली बार हुआ है
इतिहास में पहली बार भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन किया गया है कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते मानव जाति को बचाने के लिए भगवान के कपाट खुलने में भी परिवर्तन किया गया स्वयं भगवान बद्रीविशाल के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि यह मानव जाति को बचाने के लिए टिहरी राजदरबार द्वारा का बड़ा फैसला लिया गया है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक फैसला है उनका कहना है कि उन्होंने इतिहास में कभी नहीं सुना था कि भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन किया गया हो कहना है कि मानव जाति को बचाने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है