जनवरी पहले सप्ताह के बाद लोगों को बर्फबारी का इंतजार है लेकिन पहाड़ों में इस बार मौसम में अपनी पूरी बेरुखी दिखाई और ना बारिश हुई और ना ही बर्फबारी लेकिन बुधवार को सुबह से ही पहाड़ों में हल्के हल्के बादल छाए हुए हैं जिससे बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं दिख रही है सुबह से ही जोशीमठ के ऊपरी इलाकों में बादल छाने से निचले इलाकों में हल्की ठंड बढ़ गई है बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है वहीं मौसम विभाग ने भी पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन पहाड़ों में अच्छी बारिश और बर्फबारी हो सकती है स्थानीय निवासी अमित रतूड़ी और मनीष का कहना है कि 2019 और 20 में अच्छी बर्फबारी हुई लेकिन इस बार कम बर्फबारी, बारिश से किसान भी मायूस हैं और पर्यटक स्थल में भी बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों को भी मायूसी का सामना करना पड़ा लेकिन अब थोड़ा मौसम बदल चुका है उम्मीद जताई जा रही है कि औली जैसे सुंदर हिम क्रीड़ा स्थल में अच्छी बर्फबारी होगी और यहां पर सैलानी पहुंचेंगे साथ ही बताया कि किसानों को भी यह बर्फबारी एक वरदान साबित होगी क्योंकि सेब की फसल को अच्छी खासी बर्फबारी की आवश्यकता होती है तभी सेब की पैदावार भी अच्छी होती है और बागवानी करने वाले किसानों को भी लाभ होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here