जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने एक पहल की जिले के 2दर्जन से अधिक अनाथ बच्चों को अपने आवास पर बुलाकर उन्हें भोजन करवाया। जिलाधिकारी ने अनाथ बचो से बात की ओर उनकी प्रतिभा के लिए प्रतियोगिता करवाई। इस दौरान बच्चो ने डांस ओर गाना भी सुनाया ओर अपनी व्यक्तिगत जिंदगी ओर परेशानी के बारे में।भी बताया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के बचो के लिए हमेशा मनोबल बढाने की बात करनी होगी ताकि बचो के दिमाग मे नकारात्मक सोच न आये वही बचो ने भी बताया कि जिलाधिकारी से मुलाकात कर बाद उन्हें बहुत अच्छा लगा
चमोली की जिलाधिकारी की अनोखी पहल
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...