Home उत्तराखण्ड चमोली पुलिस ने हत्या के अभियुक्तों को भेजा जेल व अन्य अभियुक्तों...

चमोली पुलिस ने हत्या के अभियुक्तों को भेजा जेल व अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी

318
0
SHARE

चमोली : दिनांक 15.09.2021 की रात्रि को जोशीमठ थाना क्षेत्रान्तर्गत एटी नाला के पास वाहन संख्या- UK- 07-A-5397 पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें चालक सावन कम्दी पुत्र मोहन सिंह कम्दी, निवासी-ग्राम-बड़ागांव, थाना जोशीमठ, उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हो गयी थी। मृतक सावन कम्दी के पंचायतनामा की जांच म0उ0नि0 सुधा रावत द्वारा सम्पादित की जा रही थी।

इसी क्रम में दि0 25.09.2021 को मृतक सावन कम्दी के पिता मोहन सिंह कम्दी द्वारा थाना जोशीमठ पर आकर प्रार्थाना पत्र दिया गया कि दि0 15.09.2021 को स्थान ढाक नाला के पास एक अन्य वाहन इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मेरे पुत्र स्व0 सावन कम्दी को देखा गया था व उन्हें किसी अनहोनी व साजिश की आशंका है, प्रार्थाना पत्र की विस्तृत व गहनतापूर्वक जांच की गई तो जांच में यह तथ्य उजागर हुए कि दि0 15.09.2021 को ढाक नाले के पास एक अन्य वाहन सं0 UK 07 TA 0934 (इनोवा कार) भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें सावन कम्दी की मृत्यृ हो गई थी व वाहन में बैठे अन्य व्यक्तियों द्वारा शव को मुख्य घटनास्थल से उठाकर व मृतक की पिकअप में डाल कर पिकअप को एटी नाला के पास गिरा दिया।

वादी की तहरीर व पुलिस जांच के आधार पर थाना हाजा पर नामजद 04 अभियुक्तों के विरुद्ध तत्काल मु0अ0सं0 73/21 धारा 304/201/120 बी भादवि0 पंजीकृत कर घटना में लिप्त अभियुक्तगण 1- अमन कुमार वर्मा पुत्र पन्ना लाल वर्मा निवासी म0न0-880, कमला बाजार, बन्दरवन गली, थाना व जिला हाथरस, उ0प्र0 उम्र-28 वर्ष, 2- आशीष भण्डारी पुत्र रघुनाथ भण्डारी निवासी ग्राम बड़ागांव, थाना जोशीमठ, जनपद चमोली उम्र-35 वर्ष, 3- हरेन्द्र भण्डारी पुत्र स्व0 बुद्धि सिंह निवासी ग्राम व पो0 बड़ागांव, थाना जोशीमठ, जनपद चमोली उम्र-37 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियोग में गिरफ्तारी हेतु शेष अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here