Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों में जुटी चमोली पुलिस: एसपी चमोली ने...

हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों में जुटी चमोली पुलिस: एसपी चमोली ने ली वर्चुअल मीटिंग, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

64
0
Untitled design - 1

हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों में जुटी चमोली पुलिस: एसपी चमोली ने ली वर्चुअल मीटिंग, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। 25 मई को इस पवित्र धाम के कपाट खुल जाएंगे, जिसके दृष्टिगत चमोली पुलिस ने यात्रा संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में, आज पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने यात्रा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने हेतु एक वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया।

Untitled design – 1

इस गोष्ठी में यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया और सुरक्षा व सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

गोष्ठी में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया:
1. एसपी चमोली ने निर्देशित किया कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अभी भी कई स्थानों पर बर्फ जमी हुई है। कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए कपाट खुलने की तिथि से पूर्व प्राथमिकता के आधार पर हटवा दिया जाए, ताकि तीर्थयात्रियों की आवाजाही में कोई बाधा न आए।
2. यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल की संख्या और तैनाती पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को निर्देशित किया गया कि यात्रा ड्यूटी हेतु आने वाले पुलिस बल के लिए समय रहते आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
3. सुरक्षा कारणों से, यात्रा शुरू होने से पूर्व गोविन्दघाट और घांघरिया क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही को पूर्ण करने पर बल दिया गया। यह कदम किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
4. यात्रा मार्ग पर संचार व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया। रेडियो निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वायरलैस सेट की कनेक्टिविटी और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि आपात स्थिति में तत्काल संपर्क स्थापित किया जा सके।

चमोली पुलिस श्री हेमकुंड साहिब यात्रा को सुरक्षित, सुगम और सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी व अन्य अधिकारी कर्म0 मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here