बद्रीनाथ-: चारधाम यात्रा इस वक़्त जनपद चमोली पुलिसकर्मियों के लिए किसी परीक्षा से कम नही है,जहां श्रद्धालुओ की हिफाजत, सहायता और सुगम दर्शन करवाने को चमोली पुलिस कर्तव्यबद्ध बनी हुई है व हर छोटी-बड़ी सहायता में ‘अथिति देवो भवः’ चरितार्थ कर रही है। जिसमे *एसपी चमोली श्वेता चौबे की ब्रिगेड के ‘मित्र’ सुरक्षा कर्मियों ने कर्तव्य में मानवता की मिशाल पेश कर खाकी को गौरवांकित* किया है।
भगवान बद्री के धाम में दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में अधिकतर वृद्धजन है जिनमें से इतने वृद्ध है कि वह सहज रूप से चलने में असमर्थ है। आज भी बद्री के दर्शन करने जाने के दौरान ऐसे ही कुछ वृद्धजनों के परिजनों द्वारा साकेत तिराहे पर ड्यूटी पर नियुक्त पर्यटन पुलिस के कांस्टेबल विकास उनियाल व पीआरडी जवान महावीर से सहायता मांगी गई तो उन्होंने उन परिजनों को आश्वासन देते हुए तुरंत ही व्हील चेयर मंगवा उन सभी वृद्धजनों को उसमे बिठा मंदिर तक पहुंचा बद्रीविशाल के दर्शन करवाये। जिसपर उन वृद्ध के परिजनो द्वारा उन दोनों जवानों का आभार प्रकट किया गया।