गढ़वाल 16 जनवरी से लगातार पहाड़ों में बर्फबारी जारी है चमोली के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है औली में हर दिन 1 से डेढ़ फीट बर्फ गिर रही है जिससे चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है बर्फबारी के बाद प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है औली जोशीमठ मोटर मार्ग को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं जो प्रत्येक दिन बर्फ को साफ कर सड़क यातायात के लिए सुचारू कर रहे हैं वहीं निचले इलाकों में बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है पिछले साल दिसंबर से लगातार पहाड़ों में रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश जारी है बारिश से सैलानियों के तो मौज ही मौज है लेकिन स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं चमोली जनपद के लगभग डेढ़ सौ से अधिक गांव बर्फबारी से प्रभावित है तो वहीं 5 गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है तो कुछ सड़क मार्ग भी बर्फबारी के चलते बंद हो चुके हैं जिन्हें खोलने का काम जारी है चमोली की जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी विभागों को मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए हैं चमोली जनपद के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब ,नीति घाटी, माना घाटी ,थराली ,देवाल ,नंदप्रयाग, घाट ,पोखरी विकास विकासखंड मैं लगातार बर्फबारी हो रही है
बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका है चमोली
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...