चमोली जोशीमठ विकास खंड के जुवा ग्वा ड गांव में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई आग लगने से गांव में एक मकान और दो गौशाला जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत वायर में शार्ट सर्किट होने से अचानक गांव के निचले इलाके के जंगलों में आग लग गई जो देखते ही देखते विकराल रूप लेकर गांव के आसपास के भवनों तक आ पहुंची सड़क मार्ग से गांव की दूरी अधिक होने की वजह से मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी नहीं पढ़ पाई गांव के लोगों ने आपस में मिलजुल कर ही आग पर काबू पाया देखते ही देखते गांव के खेत खलियान से लेकर चारागाह भी जल कर राख हो गए आग की चपेट में एक आवासीय भवन भी जलकर राख हो गया प्रशासन की टीम गांव में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर मंगलवार को पहुंचेगी और उसके बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा।
चमोली के एक गाँव में मकान और गौशाला जलकर हुए राख
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...