चमोली जिलाधिकारी ने काटी धानः जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को रामपुरा चैक पाडुली (कोठियाल) गांव में धान फसल पर किए जा रहे क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। उन्होंने खेत में स्वयं भी किसान महिलाओं के साथ धान की फसल काटी। कृषि एवं साख्यिकी विभाग द्वारा पाडुली निवासी गजेन्द्र सिंह के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्राॅप कटिंग का प्रयोग किया गया। निर्धारित आकार के प्लाट में धान की उपज 6.700 किग्रा का उत्पादन प्राप्त हुआ। राजस्व टीम ने कहा कि उत्पादन की यह स्थिति सामान्य है। इस दौरान जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जाॅच भी की।
चमोली जिलाधिकारी ने काटी धान
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...