चमोली / गिरीश चंदोला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर देश के तमाम हिस्सों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है .लेकिन इन दिनों चमोली जनपद में स्वच्छ भारत अभियान को नगरपालिका कर्णप्रयाग के पलीता लगाने का काम किया जा रहा है. यहां जो कूड़ा डंपिंग जोन में डाला जा रहा है। वह सीधा अलकनंदा नदी में गिर रहा है. जिसको लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो भी वायरल हो रही हैं वहीं एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. लेकिन नगरपालिका कर्णप्रयाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है .इन दिनों चार धाम यात्रा अपने चरम पर है. वही श्रद्धालु बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे हैं .लेकिन श्रद्धालुओं को एवं को गोचर और कर्णप्रयाग के बीच आवाजाही करना दूभर हो गया है. लगातार गर्मी बढ़ने के चलते कूड़ा , डंपिंग जोन से बदबू आने लगी और बीमारियों का खतरा बना हुआ है।