Home उत्तराखण्ड चमोली: पॉलिटेक्निकल कॉलेजों का निर्माण बंद करे जाने पर कांग्रेस ने कहा...

चमोली: पॉलिटेक्निकल कॉलेजों का निर्माण बंद करे जाने पर कांग्रेस ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

280
0
SHARE

जोशीमठ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चनिया ल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ज्ञापन में वर्तमान सरकार के द्वारा चमोली जनपद के दो पॉलिटेक्निकल विद्यालयों को बंद करने के विषय में जानकारी उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को दी गई है कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ठाकुर सिंह राणा ने सरकार की मंशा पर कई सवालिया निशान खड़े कि उन्होंने कहा कि नीति बॉर्डर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब असहाय बच्चे इन पॉलिटेक्निकल कॉलेजों में तकनीकी शिक्षा के अध्ययन के लिए आते थे लेकिन वर्तमान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इन्हें बंद करने पर लगे हुए हैं। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रोहित परमार का कहना है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए चमोली के गोपेश्वर और जोशीमठ में दो पॉलिटेक्निकल विद्यालय संचालित करने का निर्णय लिया था लेकिन वर्तमान सरकार इनको बंद करके महाविद्यालय खोलना चाहती है वहीं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी ने सरकार की इस मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज चमोली जनपद के दुर्गम क्षेत्रों से लगातार शिक्षा के लिए पलायन हो रहा है तकनीकी शिक्षा के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पॉलिटेक्निकल कॉलेजों का निर्माण किया था लेकिन वर्तमान सरकार इनको बंद करने जा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य कमल रतूड़ी ने भी सरकार की इस मंशा पर सवाल खड़े करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से इस पूरे मामले में जांच कराने की बात कही है और मांग की है कि इन विद्यालयों में व्यवस्थाएं मजबूत करके तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में उत्तराखंड राज्य सहयोग करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here