उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमांत गांव माणा से अपनी साइकिल यात्रा आरंभ कर चुके सोमेश 11 दिन में 1100 किलोमीटर की यात्रा तय करके राजस्थान पहुंच चुके हैं माणा गांव से कन्याकुमारी तक साइकिल के माध्यम से सोमेश यात्रा कर रहे हैं जहां-जहां भी सोमेश पहुंच रहे हैं पूरे भारत देश के लोग उनका भव्य स्वागत कर रहे हैं फूल मालाओं से सोमेश का स्वागत किया जा रहा है। सोमेश वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए माणा गांव से अपनी यात्रा आरंभ करके कन्याकुमारी तक पहुंचेंगे सोमेश की यह यात्रा कई मायनों में लोगों को संदेश भी दे रही है पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता अभियान जैसी महत्वपूर्ण चीजों के लिए साइकिल की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सोमेश ने इस यात्रा के दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है उत्तराखंड के रहने वाले सोमेश देश और दुनिया में आज अपनी अलग पहचान बनाने जा रहे हैं सोमेश पर सभी देशवासियों को आज गर्व हो रहा है क्योंकि यह यात्रा कोई आसान यात्रा नहीं है
चमोली शहर शहर नगर नगर हो रहा है उत्तराखंड के हीरो का स्वागत
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...