चमोली।
शनिवार को जिले से 96 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए। अब तक कुल 1338 सैंपल जाॅच के लिए जा चुके है, जिसमें से 1023 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 43 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव मिली है, जबकि 226 सैपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। वही शनिवार को जिले में 80 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव और तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिवी आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकर 43 हुई है। जिसमें से 28 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके है और 15 मरीजों का कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ दिन-रात जुटा हुआ है और इससे निपटने के लिए हर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है।