चुनाव आयोग में जिस तरह की हलचल है और बैठकों का दौर चल रहा है, उसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। इस बीच सभी पांचों चुनावी राज्यों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग ने विकल्प दिया है कि यदि किसी वोटर का नाम मतदाता सूची में छूट गया है, तो वह नामांकन की अंतिम तारीख से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है।आयोग जल्द चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के पक्ष में इस बीच चुनाव आयोग में बुधवार को दिन भर बैठकों का दौर चला वही आज भी केंद्रीय निर्वाचन आयोग में बैठकों का दौर जारी रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रियता से साफ है कि चुनाव की घोषणा में अब और देरी नहीं होगी। इस बीच चुनाव आयोग ने मणिपुर की चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा की। सूत्रों की मानें तो आयोग इस हफ्ते कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश सहित इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा चार जनवरी को हुई थी।चुनाव आयोग यूपी में 6 से 8 चरणों में मतदान करा सकता है। जबकि उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव होने की संभावना है। वहीं, पंजाब में 3 चरण में चुनाव कराने की तैयारी बताई जा रही है। मणिपुर में 2 चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग अब कभी भी लग सकती है पांचों राज्यो में आचार संहिता
EDITOR PICKS
भाजपा प्रत्याशी को कार्यक्रम के दौरान आया हार्ट अटैक, आईसीयू में...
Web Editor - 0
भाजपा प्रत्याशी को कार्यक्रम के दौरान आया हार्ट अटैक, आईसीयू में भर्तीहरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी कार्यक्रम...