देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एवं मसूरी में नए साल का जश्न मनाना इस बार फीका रहेगा एसएसपी डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने पत्रकारों को बताया इस बार 2 घंटे पहले ही नए साल का जश्न खत्म करने के निर्देश जारी किए गए हैं नए साल को लेकर होटलों बार या सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का स्वागत 2 घंटे पहले ही खत्म करना होगा रात के ठीक 10:00 बजे तक यह सुनिश्चित किया गया है एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने नियमों का पालन न करने वालों पर शक्ति से निपटने के निर्देश जारी किए हैं इसके अलावा हुड़दंग मचाने के लिए बाइकर्स को मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के मुताबिक 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होते हैं इसके लिए इस बार भी होटल और पब रेस्टोरेंट वाले पुलिस एवं प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से रात 10:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है सभी को इसी शर्त के साथ अनुमति दी जा रही है कि वह 10:00 बजे तक रात्रि सारे जश्न व अपने कार्यक्रम पूरे कर लें एसएसपी ने बताया की 3 दिन बाइकर्स पर सख्ती रखी जाएगी जिसमें 30,31,01 जनवरी को मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा चूंकि बाइकर्स अक्षर समूह में जाते हैं तो देहरादून पुलिस को निर्देशित किया गया है कि ऐसे बाइकर्स के समूह को मसूरी ना जाने दिया जाए।