नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल 86.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। चार स्टूडेंट्स के 500 में से 499 अंक आए हैं। बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, गुडग़ांव के प्रखर मित्तल, शांभली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्री लंक्ष्मीजी ने टॉप किया है। 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लडक़े पास हुए हैं।
इस साल 28 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इससे पहले सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया था। बता दें, इस साल 10वीं के अंग्रेजी पेपर में टाइपिंग एरर की वजह से उन सभी लोगों को एक्सट्रा दो नंबर दिए जाएंगे जिन्होंने परीक्षा दी थी। वहीं 2017 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड में लडक़ों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया था।