देहरादून के विंडलास बिल्डर के कई ठिकानों पर आज सुबह से ही सीबीआई की अलग अलग टीमों ने छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी थी.. सीबीआई की टीम ने विंडलास के मालिक से भी पूछताछ की… सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को छापेमारी के दौरान मामलें से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद हुए है जिनको जांच टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है आपको बता दें कि सुधीर बिड़ला के खिलाफ थाना राजपुर में जमीन धोखाधड़ी के मामलें में तीन मुकदमे दर्ज थे जिनकी जांच के लिए सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी थी और जिसको लेकर आज सीबीआई की टीम ने विंडलास के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की है…हालांकि अभी तक CBI की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है
विंडलास बिल्डर के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...