*हिस्ट्रीशीटर राशिद पहलवान व उसके परिजनों/साथियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत, बिना सूचना के सार्वजनिक मार्ग पर जुलूस निकालकर किया था बाधित , होगी कड़ी कार्यवाही*

*थाना सहसपुर*

आज दिनांक 28-9 2023 को थाना प्रभारी सहसपुर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली की दिनांक 27-09-2023 को राशिद उर्फ राशिद पहलवान के जमानत पर रिहा होकर जेल से छूटने पर राशिद व उसके भाइयों द्वारा 200-300 लोगों के साथ मिलकर बड़ा गौहर शंकरपुर वाले आम रास्ते पर कार,बाइक आदि में बेतरतीब लदकर जुलूस निकाला गया

,जिससे सड़क पर अनावश्यक रूप से जाम लग गया तथा आने जाने वाले व्यक्तियो व आवश्यक सेवाओं के वाहन फंस गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आम जनता द्वारा भी रोष व्याप्त कर आपत्ति जाहिर की गई ।

इस घटना की जानकारी /सूचना पर तत्काल थाने स्तर पर जांच की गई और जांच में तथ्य सही पाए जाने पर थाना सहसपुर पर मु०अ०सं० 264/23 US 147,341 IPC बनाम रशीद पहलवान व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।