Home उत्तराखण्ड हेली सेवा में फर्जीवाड़ा करने वाले ठगों पर मुकदमा दर्ज, दो फर्जी...

हेली सेवा में फर्जीवाड़ा करने वाले ठगों पर मुकदमा दर्ज, दो फर्जी वेबसाइट कराई बंद

26
0

हेली सेवा में फर्जीवाड़ा करने वाले ठगों पर मुकदमा दर्ज, दो फर्जी वेबसाइट कराई बंद

हेली सेवा टिकट बुकिंग के लिए करीब तीन साल से साइबर ठग लोगों को ठगते आ रहे हैं। पिछले साल साइबर थाना पुलिस ने भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ मिलकर 76 वेबसाइट को बंद कराया गया था।

हेली सेवा में फर्जीवाड़े का जाल बिछाए बैठे साइबर ठगों के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही दो फर्जी वेबसाइट को बंद कराया जा चुका है। फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम फर्जी विज्ञापनों की लगातार निगरानी हो रही है। बता दें कि अमर उजाला की ओर से हेली सेवाओं में ठगी की आशंकाओं को देखते हुए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पिछले दिनों हेली टिकट बुकिंग शुरू होते ही ठगों के प्रयास को अमर उजाला ने ही प्रकाशित किया था

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि हेली सेवा टिकट बुकिंग के लिए करीब तीन साल से साइबर ठग लोगों को ठगते आ रहे हैं। पिछले साल साइबर थाना पुलिस ने भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ मिलकर 76 वेबसाइट को बंद कराया गया था। इसके अलावा 40 से ज्यादा सोशल मीडिया पेज जिन पर लोगों को टिकट बुक कराने का झांसा दिया जा रहा था को बंद कराया गया था। इसी क्रम में इस बार शुरुआत से ही चार लोगों की टीम को ऐसे विज्ञापन और वेबसाइट की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। इस टीम ने दो फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है। इन पर लोगों से हेली टिकट बुक कराने को कहा जा रहा था।

इसके साथ ही साइबर थाने में एक मुकदमा भी ठगी के संबंध में दर्ज किया गया है। भविष्य में जो भी शिकायतें आएंगी इसी मुकदमे के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर थाना और एसटीएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर साइबर थाना पुलिस की ओर से मुहिम भी छेड़ी गई है। ताकि, यात्रा करने आने वाले देशभर के लोगों को इस तरह की ठगी से बचाया जा सके।

इन नंबरों पर भेजें स्क्रीन शॉट

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि हेली सेवा से संबंधित कोई फर्जी वेबसाइट किसी को दिखती है या फिर किसी विज्ञापन की जानकारी मिलती है तो इसकी शिकायत के लिए नंबर जारी किए गए हैं। 9456591505 और 9412080875 मोबाइल नंबरों पर स्क्रीन शॉट भेजकर शिकायत की जा सकती है। इन्हें आई4सी के साथ मिलकर बंद कराया जाएगा। साथ ही साइबर ठगों के नाम और मोबाइल नंबर को मुकदमे में शामिल कर कार्रवाई की जाएगी।

ध्यान रहे हेली सेवाओं के लिए ये है असली वेबसाइट
https://www.heliyatra.irctc.co.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here