स्थान-सितारगंज
रिपोर्ट-दीपक भारद्वाज
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा से लगी भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने आज सुबह तस्करी करने वालों से भारत लाये जा रहे चाइनीस सामान से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा। पकड़े गए माल की कीमत एसएसबी के द्वारा नो लाख पच्चीस हजार के लगभग आंकी गयी है। वही एसएसबी ने पकड़े गए माल को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।
भारत नेपाल की सीमा सील होने के बावजूद तस्करों द्वारा तस्करी के काम को अंजाम दिए जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। वही बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा तस्करों पर लगाम लगाने के लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज सवेरे मेलाघाट गांव से लगे नेपाल बॉर्डर पर तस्करों द्वारा पिकअप गाड़ी से चाइनीज खाने पीने का सामान तस्करी कर नेपाल से भारत लाने की सूचना पर एसएसबी 57 वाहिनी ने बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी जिस पर बस कर आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक बोलेरो पिकप गाड़ी छोड़कर भाग गए। पकड़ी गयी बोलेरो पिकप तो एसएसबी के जवान अपने कैंप में ले गए जहां उन्होंने पिकअप की चेकिंग की तो उसके अंदर चाइनीज़ ड्राइ फूड, चिल्ली पाउडर, जैम,अशांति साबुन, खट्टा मीठा पाउडर, चाट मसाला, नेपाली इमली आदि सामान बरामद हुआ है। एसएसबी ने पकड़े गए माल की कीमत नो लाख पच्चीस हजार के लगभग आंकी है। पकड़े गए सारे सामान को एसएसबी द्वारा कस्टम के सुपुर्द किया जा रहा है। यशस्वी का कहना है कि उनका पूरा प्रयास है कि भारत नेपाल की सीमा से किसी भी प्रकार की तस्करी ना हो पाए