नैनीताल – ज्योलीकोट : मानसून की दस्तक के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम लगभग 6बजे पहाड़ की ओर जा रही आई 10कारUK 06 AD 5925 वीरभट्टी पुल से पहले असंतुलित होकर लगभग एक सौ मीटर से ज्यादा नीचे बलिया नाले में जा गिरी।
चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि भूड़ महोलिया खटीमा निवासी शिक्षक अमित कुमार शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा उक्त कार पहाड़ की ओर जा रहे थे वीरभट्टी पुल से पहले उक्त वाहन अनियंत्रित होकर खाई की ओर जा गिरी और बलिया नाले में पहुंच गई मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज ने स्थानीय युवाओंकी मदद से गंभीर रुप से घायल शिक्षक को 108से उपचार के लिए हलद्वानी भेजा गया।