सुबह से पढ़ रही बारिश के चलते सहसपुर के गाँव भुडी मे अभी एक एक्सीडेंट हुआ जहां पर विकासनगर की ओर से देहरादून जा रही गाड़ी एक खड़ी कार में टकराई टक्कर इतनी जोरदार हुई के साइड में खड़ी स्विफ्ट कार घर के बरामदे में घुस गई बरामदे के ऊपर बने कमरे के लिए लगी लोहे की सीडी भी चूर चूर हो गई वही विकासनगर से आ रही कार टक्कर मारने के बाद नाले में फंसी जिसके बाद वहां पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से गाड़ी को बाहर निकाला गरिमत रही कि एक्सीडेंट के समय खड़ी कार मैं कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था,वही जिस कार से टक्कर हुई है उसमें बैठे युवक को भी कोई चोट नहीं आई है,
ताबड़तोड़ बारिश में खड़ी कार से टकराई कार
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...