मंसूरी। सोमवार सुबह लगभग सवा पांच बजे एक स्विफ्ट कार नम्बर डी0एल0 9सी0ए0जी0-6773 धनौल्टी की ओर से मंसूरी की तरफ आ रही थी इसी बीच वुडस्टॉक स्कुल के पास कार अनियंत्रित पलट कर खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंसूरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और खाई में उतर कर कार में फंसे छह घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिनको तत्काल उपचार हेतु 108 व फायर सर्विस के वाहनों के माध्यम से मंसूरी के कम्यूनिटी अस्पताल भेजा गया जिनमें से दो घायलों की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है। फिलहाल घायलों के नाम व पते नहीं पता चल पाये है।
EDITOR PICKS
प्रयागराज के लिए आज से हवाई सेवा शुरू।
Web Editor - 0
देहरादून: देहरादून एयरपोर्ट से एलायंस एयर प्रयागराज के लिए 12 जनवरी से फ्लाइट संचालित करेगा। एलायंस एयर का 70 सीटर विमान दिल्ली से शाम चार...