स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
डेढ़ माह पूर्व विद्युत कार्य करते हुए हुई धीरज नेगी की मौत मामले में टेक्निकल इंस्पेक्टर ने किए बयान दर्ज। न्याय के लिए दर दर भटक रही मृतक की पत्नी और दो बच्चे। 30 अगस्त को नानकमत्ता पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी लगाई थी न्याय की गुहार।
सितारगंज विद्युत कार्य करते हुए करंट लगने से लगभग डेढ़ माह पूर्व हुई धीरज नेगी की मौत के मामले में आज मृतक की पत्नी नीति नेगी के बयान लेने सितारगंज पहुंचे ऊर्जा निगम के टेक्निकल इंस्पेक्टर ए के कश्यप ने बयान दर्ज कर लिए है। टेक्निकल इंस्पेक्टर का कहना है जांच/बयान रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे उसके आधार पर अधिकारियों द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी। बतादें की बीते 21जुलाई को करंट लगने से युवक की मौत मामले की जांच शुरू हो गई। ऊर्जा निगम के जांच अधिकारी अरविंद कुमार कश्यप ने मृतक की पत्नी के बयान दर्ज किए। जांच अधिकारी इसकी रिपोर्ट देहरादून के अधिकारियों को सौंपेंगे।
किच्छा रोड के पास रहने वाले दैनिक कर्मी 29 वर्षीय धीरज नेगी(धीरू) पुत्र नंदा सिंह नेगी बीते 21जुलाई किच्छा रोड स्थित आदर्श कालोनी में खंभे पर चढ़ कर बिजली के तार ठीक कर रहा था। इसी बीच करंट लगने से वह नीचे गिर गया।जिसे अस्पताल लाया गया! अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ब्रजमोहन नेगी (बिल्लु) की तहरीर पर पुलिस ने एसडीओ विद्या भूषण, जेई विनोद जोशी और लाइन मैन नानक चरण पर 304(A) का मुकदमा दर्ज किया था।