गोल्ड मेडल जीतकर महक ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन प्रियांशु ने जीता कांस्य पदक उत्तराखंड की टीम ने एक बार फिर से खेलो इंडिया के तहत जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित स्कीइंग खेल जी एस रेस में दो मेडल जीतकर उत्तराखंड और चमोली जनपद का नाम रोशन किया है टीम के कोच अजय भट्ट ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है
गोल्ड मेडल जीतकर महक ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...