माणा। संस्कृति को बचाना है तो जगदीश रावत से सीख ले माणा गाव मे भोटिया सभ्यता और संस्कृति को बचाने का जिम्मा लिया है। जगदीश रावत ने उत्तराखंड की सरकारों ने केवल संस्कृति को बचाने के दावे किए पर आज तक इस और कोई प्रयास नहीं किया पर माणा गांव में रोम्पा मिनी वल्र्ड म्यूजियम खोलकर जगदीश रावत ने दिखा दिया कि जब कुछ करने की चाहत हो तो कोई भी चीज असंभव नहीं है।

इस म्युजियम के माध्यम से इन दिनों देशी विदेशी पर्यटक भोटिया संस्कृति से रूबरू हो रहे है रहा पर भोटिया जाति के वस्त्र से लेकर युद्ध कौशल के सामान रखकर जगदीश ने अपनी संस्कृति से सबको रूबरू कराया है दुसरी तरफ भारत का अंतिम गांव होने के नाते माणा मे बदरीविशाल के दर्शन के पश्चात लोग भीमपुल घूमने जाते है और भोटिया संस्कृति को जानने की कोशिश करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here