रुद्रपुर। खुद को बैंक कर्मी बताकर एक जालसाज ने महिला के साथ लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला। जानकारी होने पर पीडित महिला पुलिस के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। स्वागत इनकलेव भूरारानी रोड निवासी भावना ठाकुर का वीर हकीकत राय मार्ग पर ब्यूटी स्टूडियो है। भावना का कहना है कि कुछ माह पहले हंस बिहार कालोनी निवासी जगदीश धपोला पुत्र मोहन सिंह उसके पास आया और कहा कि वह एक्सिस बैंक में काम करता है और लोगों के खाते खुलवाता है। जगदीश की बात पर भरोसा कर भावना ने खाता खुलवा लिया, लेकिन जालसाज ने बैंक के फार्म में भावना की जगह अपना नंबर डाल दिया। कुछ समय बाद भावना ने एटीएम कार्ड की मांग की तो जगदीश ने एटीएम घर आने की बात कही। चूंकि बैंक में भावना के खाते में जगदीश का नंबर दर्ज था तो ऐसे में ट्रांजेक्शन के सारे मैसेज जगदीश के मोबाइल पर आ रहे थे। जगदीश ने नेट बैंकिंग के जरिये भावना के खाते में जमा एफडी के 5 लाख 63 हजार रुपये बीती 14/01/2018 को निकाल लिए। जबकि 27/06/2018 को 6000 हजार रुपये निकाल लिए। जालसाजी की भनक लगने पर भावना पुलिस के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here