रुड़की। रुड़की पुलिस ने एक दर्जन के करीब दूल्हों को लुटने वाली लूटेरी दुल्हन व उसके गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। लुटेरी दुल्हन पैसे वाले व्यक्ति से शादी करती और कुछ दिनों बाद उसकी जमा पूँजी लेकर चम्पत हो जाती है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बिजनौर जिले के अफजलगढ़ की रहने वाली रीता उर्फ पूजा ने दस शादी करने के बाद ग्याहरवी शादी के लिए रुड़की के धनौरी निवासी अशोक को लाखो रुपये का चुना लगाया हैं गिरोह के तीन साथियों के साथ अशोक को शादी के झांसे में फसाया..और दुल्हन ने अपने तीनो साथियो को अपना नकली पिता व भाई बना कर हरिद्वार के रोशनाबाद में2 मई को विवाह किया जिसके बाद अशोक अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने गांव धनौरी आया और पर उसी रात लूटेरी दुल्हन सब जेवर व रुपये लेकर फरार हो गई..दुल्हन के फरार होने के बाद उन्होंने धनौरी पुलिस चैकी में संबंधित मामले में तहरीर दी जिसके बाद 17 मई को मुखबिर की सूचना पर दुल्हन सहित आरोपियों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया, पकड़े गए सभी आरोपी यूपी के जिला बिजनौर के रहने वाले है पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अब से पहले वह यूपी, हरियाणा और राजस्थान में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
पर्दाफाश : लुटेरी दुल्हन गिरोह के साथ दबोची
- Advertisement -
EDITOR PICKS
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाने वालों पर...
Web Editor - 0
देहरादून: उच्चत्तम न्यायालय ने दिनांक 26.11.2024 को भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया में डा. के. ए. पौल की बैलेट पेपर सिस्टम को फिर से लागू करने की...