कारोबारी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पुलिस ने मौके से बरामद किए 12 कारतूस

संदिग्ध हालत में कारोबारी को गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे के पास ड्रेसिंग रूम के पास ही शव पड़ा मिला। कारोबारी की बाईं कनपट्टी पर गोली लगी थी।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेहरू नगर निवासी कारोबारी की देर रात संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। कारोबारी मानसिक तनाव में होना बताया जा रहा है। पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस ने पिस्टल और खाली खोखा कब्जे में लिया है

इसके अलावा मौके से 12 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कमार ने बताया कि कारोबारी की बेटी की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसकी मां की भी तबीयत खराब है। हाल ही में उनके पिता को हार्ट अटैक आया था। इसी वजह वजह से वह तनाव में थे। कारोबारी बायें हाथ से काम करते थे। इसके चलते ही बाईं तरफ कनपट्टी पर गोली चलाने की बात प्रभारी निरीक्षक ने कही है।