स्थान-सितारगंज
रिपोर्टर -दीपक भारद्वाज
शक्तिफार्म में दो दिवसीय बहुद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। सभी विभागों के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना। आधार कार्ड केंद्र शक्तिफार्म में खोलने की मांग प्रमुख रही।
विकासखंड सितारगंज की नगर पंचायत शक्तीफार्म में आज समाज कल्याण विभाग की और से दो दिवसीय बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बंगाली बाहुल्य नगर पंचायत में दर्जन भर से अधिक ग्रामसभाओं की जनता की समस्याओं के त्वरित निदान के उद्देश्य से आयोजित शिविर में लगभग सभी विभागों के अधिकारीयों ने शिरकत की।
शिविर में क्षेत्र के 10 दिव्यंगो को निःशुल्क पास तथा 07 दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में आधार कार्ड बनवाने में होने वाली दिक्कतों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। ग्रामीणों के अनुसार शक्तिफार्म में आधार कार्ड केंद्र न होने के कारण उन्हें आधार कार्ड बनवाने या संशोधन करवाने के लिए सितारगंज जाना पड़ता है। उन्होंने अधिकारीयों से शक्तिफार्म में ही आधार कार्ड केंद्र खुलवाने की मांग की है।