उत्तराखंड के चमोली के घाट के सगोला में फटा बादल भारी नुक़सान
उत्तराखंड के चमोली के घाट ब्लाक के सगोला गाँव में बादल फटने से अतिवृष्टि ने एक बार फिर चमोली के घाट क्षेत्र में बरीश ने कोहराम मचा दिया है जहां भारी बारिश ने कई गोशालाओं को नुकशान पहुँचाने के साथ ही हज़ारों एकड़ फ़सली भूमि की फ़सल ख़राब होने के साथ ही कई बेजुवान जानवरों की मलवे में दबने की भी तस्वीरे सामने आ रही है ,घटना की मुख्य वजह ग्रामीण सरपानी गाँव के जंगल में बादल फटने से हुई है बता रहे हैं।