उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय, देहरादून ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2025 से कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 मार्च तय की गई है। आवेदन शुल्क 21 मार्च शाम 5 बजे तक जमा कराया जा सकेगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन 19 फरवरी 2025 को जारी होगा।
रिक्तियों में 218 पद अनारक्षित हैं। 112 पद एससी, 09 एसटी, 68 ओबीसी और 32 ईडब्ल्यूएस के लिए है। चयनितों को 67700-208700 लेवल-11 का वेतनमान मिलेगा।
भर्ती को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 खाली पदों को भर जाएगा। इनमें एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑथोपेडिक्स, ओटो राइनो लाइरिंगोलोजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकैट्रिस्ट, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोथेरेपी व रेस्पिरेटरी के पद शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक को प्राचार्यों व सह प्राध्यापकों के प्रोन्नति के पदों को भी शीघ्र भरने के निर्देश दिए गए।
चयन आयोग की ओर से चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के 53 एवं एसोसिएट प्रोफेसर के 103 पदों के लिए भी जल्द इंटरव्यू किए जाएंगे। आयोग इनके दस्तावेजों का सत्यापन का काम पूरा कर चुका है और जल्द ही अब साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी
उत्तराखंड में 2 साल में 9 लाख को मिली नौकरी
उत्तराखंड में दो साल की अवधि में राज्य में रोजगार की स्थिति में सुधार आया है। वर्ष 2022 में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का श्रम बल भागीदारी 48.7 प्रतिशत थी। यह वर्ष 2024 में बढ़कर 58.1 प्रतिशत हो गई। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार इस अवधि में 9.31 लाख नए लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। रोजगार के यह अवसर विनिर्माण क्षेत्र में अधिक रहे हैं। साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार 332.99 हजार करोड़ से बढ़कर 378.24 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है।