Home उत्तराखण्ड बिल्डर प्रिया का फर्जीवाडा आया सामने

बिल्डर प्रिया का फर्जीवाडा आया सामने

726
0
SHARE

रुद्रपुर। एनएच 74 मुआवजा घोटाले के मामले में एफएसएल रिपोर्ट आ गई हैं। एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार बिल्डर प्रिया शर्मा ने फर्जीबाड़ा किया था। इससे प्रिया शर्मा की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं। एसएसपी डा. सदानंद शंकर राव दाते ने एफएसएल रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने तीन मामलों में दस्तावेजों को जांच के लिए एफएसएल भेजा था। काफी प्रतीक्षा के बाद एफएसएल रिपोर्ट अब पुलिस प्रशासन को मिल चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो टोल प्लाजा शिफ्टिंग मामले में मुआवजे के लिए किए गए आवेदन में किसानों के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए हैं। आरोप है कि इस जमीन का सौदा बिल्डर प्रिया शर्मा ने मोटा मुआवजा वसूलने के लिए किया था। जिसकी 143 भी करा ली गई थी। इस मामले में संबंधित किसानों ने अपने हस्ताक्षर फर्जी बताए थे। एफएसएल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि मुआवजे के लिए आवेदनों पर किसानों के हस्ताक्षर नहीं हैं, बल्कि उन्हें कूटरचित ढंग से तैयार किया गया है। इसी तरह केसर इंटर प्राइजेज की तरफ से बनाए गए दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर बनाने की खबर है। हालांकि एसएसपी तीन मामलों में एफएसएल रिपोर्ट आने की बात कह रहे हैं, लेकिन तीसरी रिपोर्ट में क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि अभी कुछ और लोग एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर फंस सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here