देहरादून

आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुटी हुई है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा 18 फरवरी को विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर आदेश भी जारी के दिया गया है।

हालांकि, वित्त विभाग की ओर से लगातार स्टेकहोल्डर्स और जनता से सुझाव लिए गए हैं, ताकि जन भावनाओं के अनुरूप बजट तैयार किया जा सके। ऐसे में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा बजट सत्र की तिथियों का एलान कर चुके हैं, जिसके तहत 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच देहरादून स्थित विधानसभा भवन में सत्र आहूत करने की बात उन्होंने भी की है।

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पहले इस बाबत घोषणा की थी कि आगामी बजट सत्र गैरसैंण में आहूत किया जाएगा, लेकिन हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र फिलहाल नहीं हो पायेगा।

उनके अनुसार पेपरलेस सत्र कराने के लिए देहरादून विधानसभा तैयार है। आगामी बजट सत्र देहरादून में ही हो सकता है क्योंकि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) के काम चल रहे हैं। उस काम को पूरा होने में लगभग तीन से चार महीने का समय लग सकता है। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदेश सरकार से बजट सत्र देहरादून में कराने का अनुरोध किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here