रावल जी का बीआरओ के जवानों ने किया स्वागत भगवान बद्री विशाल की यात्रा संपन्न हो गई है अब शीतकालीन स्थलों पर परंपराओं के अनुसार पूजा पाठ की जाएगी वही आज जब बद्रीनाथ धाम के पुजारी रावल जी जोशीमठ की तरफ आ रहे थे तो मारवाड़ी के पास बीआरओ कैंप में उनका भव्य स्वागत किया गया इस दौरान जवानों ने भारत माता और बद्री विशाल के नारे लगाए पालकी में बैठाकर रावल जी को कैंप में लाया गया जहां पर रावल जी का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बद्रीनाथ धाम के महत्व और गीता के महत्व को जवानों और उनके परिवार के लोगों को समझाया उन्होंने बद्री विशाल में दर्शन के महत्व को समझाते हुए कहा कि जो रास्ता आज बद्रीनाथ धाम में लोगों को पहुंचा रहा है वह बीआरओ के जवानों के साथ हमारे देश के जवानों ने बनाया है जो अपने आप में एक सराहनीय कार्य है बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी ने बीआरओ के परिवार वालों को भगवान बद्री विशाल की ओर से आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना वे भगवान बद्रीविशाल से करेंगे
रावल जी का बीआरओ के जवानों ने किया स्वागत
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...