सीमा सड़क संगठन यानी कि बीआरओ ने इस बार भारी बर्फबारी से बंद हुई सड़क पर बर्फ साफ करके विजय पा ली है ।बीआरओ के अधिकारियों ने 50 से 60 फीट बर्फ साफ करके सड़क मार्ग को भारत चीन सीमा तक सुचारू कर दिया है इस सफलता के बाद बीआरओ के अधिकारियों और जवानों के हौसले बुलंद हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार जून तक बीआरओ बॉर्डर तक सड़क को खोलने में कामयाब होगी लेकिन बीआरओ के अधिकारियों ने मार्च माह में ही सड़क खोलकर बड़ा कीर्तिमान अर्जित किया है । बीआरओ के चीफ इंजीनियर ए एस राठौड़ के दिशा निर्देश पर बीआरओ के अधिकारियों ने समय से पहले ही सड़क खोलकर देश के लिए बड़ा काम किया है दरअसल भारत चीन सीमा पर इन दिनों भारी बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो चुका था लेकिन बीआरओ के अधिकारियों ने सड़क मार्ग से बर्फ हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है ।चमोली से भारत चीन सीमा दो जगहों से जुड़ती है एक माना पास तो एक नीति पास से माना पास पर बर्फ हटाने का काम अभी भी जारी है लेकिन नीति पास से लगभग सीमा तक सड़क को बीआरओ के द्वारा खोल दिया गया है कोरोना वायरस के चलते केवल मशीनों का प्रयोग ही बर्फ हटाने मे प्रयोग में लाया जा रहा है मजदूरों को इस समय बर्फ हटाने से दूर रखा गया है साथ ही कोरोनावायरस से बचने के लिए सीमा पर जवानों को बीआरओ के द्वारा सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...