हाथों में लालटेन लेकर गांव को रोशन करें हैं प्रशासन और स्थानीय लोगों की टीम रेनी गांव के ऊपर पहाड़ियों के पीछे पेंग, नामक गांव है जहां ग्लेशियर टूटने के बाद विद्युत आपूर्ति पूर्ण तरीके से ठाप हो चुकी है यहां के लोग पिछले 7 दिनों से अंधेरे में रह रहे थे प्रशासन की टीम को सूचना मिलने के बाद मौके पर एक टीम को रवाना किया गया दिन भर खड़ी पहाड़ियों को पार करने के बाद लगभग 10:00 बजे रात को टीम गांव में पहुंची और वहां पर लालटेन बांटे कर लोगों को रोशनी उपलब्ध कराई बता दें कि गांव में बिजली ना होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था गांव के लोग अंधकार में रह रहे थे
यहां लगभग 30 से 35 परिवारों को लालटेन बांटे गए लालटेन मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली उत्तराखंड सरकार ने भी चमोली में हो रहे राहत बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं
समय पर गांव में राहत पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाया गया है जिन गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो चुकी है वहां विद्युत पहुंचाई जा रही है